विदेश की खबरें | अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस अवसर पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया, ''चार जुलाई हमारे देश के लिए एक पवित्र दिवस है। यह हमारे देश की अच्छाई का जश्न मनाने का दिन है। अमेरिका पृथ्वी पर एकमात्र राष्ट्र है, जिसकी स्थापना इस विचार के आधार पर की गई कि सभी लोग एक समान हैं।''
इस अवसर पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया, ''चार जुलाई हमारे देश के लिए एक पवित्र दिवस है। यह हमारे देश की अच्छाई का जश्न मनाने का दिन है। अमेरिका पृथ्वी पर एकमात्र राष्ट्र है, जिसकी स्थापना इस विचार के आधार पर की गई कि सभी लोग एक समान हैं।''
कोविड-19 के चलते दो साल बाद बाल्टीमोर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर लोग जश्न में डूबे हुए हैं। बाल्टीमोर की निवासी कर्स्टन मोनरोए भी इनमें से एक हैं।
उन्होंने कहा, ''फिर से वैसा ही जश्न होता देख मैं बहुत खुश हूं, जैसा यह पहले हुआ करता था।''
स्वतंत्रता दिवस से अवसर पर न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल और शिकागो से लेकर डलास तक आकाश रोशनी से जगमगाएगा। हालांकि पश्चिमी अमेरिका के सूखा प्रभावित और वन अग्नि संभावित क्षेत्रों में यह जश्न नहीं देखने को मिलेगा।
अमेरिका को चार जुलाई 1776 को ब्रिटेन से आजादी मिली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)