देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 240 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, एक जनवरी झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1030 हो गयी है।

वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,15,113 तक पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड में अबतक संक्रमित हुए 1,15,113 मरीजों में से 1,12,424 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

रिर्पोट के मुताबिक इस समय राज्य में 1,659 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में रांची, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण की वजह से हुयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटों में कुल 15,639 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 240 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 110, पूर्वी सिंहभूम के 31 और धनबाद के 26 मरीज शामिल हैं।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)