जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 नए मामले

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 184 लोग संक्रमित हैं जिसमें से 152 कश्मीर में और 32 जम्मू में हैं।

श्रीनगर, नौ अप्रैल जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 184 पहुंच गई।

सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 184 लोग संक्रमित हैं जिसमें से 152 कश्मीर में और 32 जम्मू में हैं।

कंसल ने बताया, " जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 24 नए मामलों का पता चला।"

उन्होंने बताया कि ये सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।

प्रवक्ता ने बताया केंद्र शासित प्रदेश में मामलों का पता लगाने में वृद्धि आक्रामक परीक्षण का नतीजा है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू- कश्मीर में चार मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि छह मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि 37000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें 9200 लोगों को सरकार की ओर से बनाए गए पृथक केंद्रों में रखा गया है या घर में पृथकवास में भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\