जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 23 नये मामले, कुल संख्या 200 के पार पहुंची

श्रीनगर, 10 अप्रैल जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 200 से अधिक हो गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘आज, जम्मू कश्मीर में 23 नये मामले दर्ज किये गये।’’

उन्होंने बताया कि 16 मामले कश्मीर घाटी से हैं, जबकि जम्मू क्षेत्र में सात मामलों की पुष्टि हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले बढ़ कर 207 हो गये हैं जिनमें से 168 कश्मीर में और 39 जम्मू में हैं।

जम्मू कश्मीर में चार मरीजों की मौत हुई है जबकि छह स्वस्थ हो गये। फिलहाल, 197 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, 43,000 लोगों को सरकार द्वारा स्थापित पृथक केंद्रों या उन्हें घर पर ही पृथक वास में रखा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)