देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 225 नए मामले, आठ और मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में शनिवार को 225 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,084 हो गई, जबकि बीमारी से आठ और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,609 हो गई। मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है।
चंडीगढ़, 30 जनवरी पंजाब में शनिवार को 225 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,084 हो गई, जबकि बीमारी से आठ और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,609 हो गई। मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,184 है।
मोहाली में 38, लुधियाना में 32 और बठिंडा में 27 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन ठीक होने के बाद 146 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,291 हो गई।
इसमें कहा गया है कि छह गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 86 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
राज्य में अब तक 44,63,437 नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)