देश की खबरें | गुजरात के बनासकांठा में पटाखा गोदाम में आग लगने से पांच बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से के ढहने की घटना में पांच बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पालनपुर (गुजरात), एक अप्रैल गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से के ढहने की घटना में पांच बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर डीसा कस्बे के पास स्थित गोदाम में हुई, जहां अवैया रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था और उसका निर्माण किया जा रहा था ।

जिला कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, ‘‘जान गंवाने वाले सभी लोग मूल रूप से मध्यप्रदेश के हरता जिले के हलिया गांव के रहने वाले थे।"

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 21 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।

पटेल ने कहा, ‘‘कुल 19 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य की पहचान के लिए डीएनए नमूने लिए जा रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि मजदूरों के शरीर के अंग 200-300 मीटर दूर तक उड़ गए और इमारत की स्लैब ढह गई। यहां तक ​​कि उसी परिसर में रहने वाले मजदूरों के परिवार के सदस्य भी स्लैब के ब्लॉक गिरने से दबकर मर गए।

पुलिस ने कहा कि मृतकों में तीन से 12 वर्ष की आयु के पांच बच्चे तथा कई महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने घटना में मारे गए बच्चों की पहचान अभिषेक (3), किरण (5), रुक्मा (6), राधा (10) और कृष्णा (12) के रूप में की है।

दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिलाओं में मजदूर ठेकेदार लक्ष्मी नायक (50), दलिबेन नायक (25), केसरबेन नायक (40), सुनीताबेन नायक (19) और गुड्डिबेन नायक (30) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि तीन साल की बच्ची नैना समेत छह लोग घायल हुए हैं।

मंत्री ऋषिकेश पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि बचाव कार्य के लिए सात अग्निशमन दल, आठ एम्बुलेंस, एक राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) टीम और चार बुलडोजर घटनास्थल पर भेजे गए।

पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने कहा, ‘‘इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई तथा भीषण विस्फोट के बाद इमारत का स्लैब गिर जाने से छह अन्य घायल हो गए।’’

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

मकवाना ने कहा कि दीपक ट्रेडर्स नामक इस इमारत का स्वामित्व पिता-पुत्र दीपक मोहनानी और खूबचंद मोहनानी के पास था।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे अवैध रूप से पटाखे जमा कर रहे थे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच के लिए पांच टीम गठित कर दी हैं। पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नेहा पांचाल ने कहा कि गोदाम ने शुरू में पटाखों के भंडारण के लिए लाइसेंस प्राप्त किया था, लेकिन खामियों के कारण 31 दिसंबर, 2024 को लाइसेंस समाप्त होने के बाद इसे नवीनीकृत नहीं किया गया।

पंचाल ने कहा, "उन्होंने लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद इसके नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। जब अधिकारियों ने पाया कि इकाई में उचित सुविधाओं का अभाव है, तो नवीनीकरण प्रक्रिया रोक दी गई।"

उन्होंने कहा, "हालांकि, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। बिना अनुमति के काम करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

पीएमओ ने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस घटना में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मांग की कि सरकार मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करे और पूरी जांच कराए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Arunachal Pradesh: तवांग की सेला झील में बड़ा हादसा, साथी को बचाने के चक्कर में केरल के 2 पर्यटकों की डूबने से मौत

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\