खेल की खबरें | कोविड-19 के 21 नये मामले, कोई खिलाड़ी नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ओलंपिक में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित 21 नये मामले सामने आये हैं जिसमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। मेजबान शहर में बढ़ते संक्रमण के बीच आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

तोक्यो, 31 जुलाई ओलंपिक में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित 21 नये मामले सामने आये हैं जिसमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। मेजबान शहर में बढ़ते संक्रमण के बीच आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

इन कुल नये मामलों में 14 ठेकेदार और सात खेलों से संबंधित अधिकारी हैं। इसमें 16 जापान के निवासी और पांच विदेश से आये लोग हैं।

आयोजन समिति ने कहा कि इनमें से कोई भी ओलंपिक गांव में नहीं रह रहा है।

अब खेलों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 241 मामले हो गये हैं।

आयोजकों ने कहा कि जापान में खेलों में हिस्सा लेने के लिये गुरूवार तक विदेशों से 40,558 लोग पहुंचे हैं।

शुक्रवार को आयोजकों ने ओलंपिक से जुड़े हुए 27 नये कोविड-19 मामलों की घोषणा की थी जिसमें तीन खिलाड़ी शामिल थे जो अब तक रोज के सबसे ज्यादा मामले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\