जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के लिए 2023 महत्वपूर्ण वर्ष: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2023 दिल्ली पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा क्योंकि इस साल राष्ट्रीय राजधानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेगी.

Amit Shah (Photo Credits: /PTI)

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2023 दिल्ली पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा क्योंकि इस साल राष्ट्रीय राजधानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेगी. दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस परेड में उन्होंने एएसआई शंभू दयाल को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी पिछले महीने पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में एक झपटमार ने हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा, “मैं एएसआई शंभू दयाल को श्रद्धांजलि देता हूं जिनके सर्वोच्च बलिदान से सभी की आंखों में आंसू आ गए.” दयाल (57) को मायापुरी में मोबाइल फोन छीनने के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति ने कई बार चाकू मारा था. चार दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दयाल ने आठ जनवरी को दम तोड़ दिया था.

गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस की ‘एमपासपोर्ट सेवा’ पहल का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब अपने पासपोर्ट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उन्हें पहले के 15 दिनों की जगह अब पांच दिनों के भीतर पुलिस की मंजूरी मिल जाएगी.” शाह ने कहा कि भारत के जी20 की अध्यक्षता संभालने के साथ, 2023 खास महत्व रखता है.

शाह ने कहा, “ दिल्ली पुलिस के लिए 2023 एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा क्योंकि भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. ट्रैफिक और सुरक्षा के लिहाज से शहर की पुलिस को सतर्क रहना होगा क्योंकि कई देशों के प्रमुख यहां आएंगे.” यह भी पढ़ें : मतदान के दौरान वोट की अपील वाले ट्वीट पर कांग्रेस व भाजपा की त्रिपुरा इकाई को नोटिस

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान, दिल्ली पुलिस का मानवीय पक्ष सभी ने देखा जब कर्मियों ने बुजुर्गों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों की मदद की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उस दौरान बहुत से सुरक्षाकर्मियों की जान भी गई.” केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, कश्मीर ने आतंकी गतिविधियों में कमी और पर्यटन को फिर से शुरू करने के साथ एक बड़ा बदलाव देखा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर में वामपंथी चरमपंथ और उग्रवाद की घटनाओं में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है.

Share Now

\