देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 198 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोरोना के नये मामलों में आइजोल जिले से 148, सियाहा से 31, कोलासिब से नौ, लुंगलेई से चार, सेरछिप और साइतुआल से दो-दो जबकि ममित और लांगलाई से एक-एक मामला सामने आया है।

कोरोना वायरस के नये मरीजों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 जवानों के अलावा सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के दो जवान भी शामिल है। वहीं चार स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना के नये मरीजों में 43 ऐसे मरीज शामिल हैं जो बाहर से आये हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1427 हो गयी है जबकि 5,112 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। राज्य में 17 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की अधिकारी डॉ लाल्जामी ने बताया कि सोमवार तक 2,13,526 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है जिसमें से 46,231 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

राज्य सरकार ने राजधानी आइजोल और कई अन्य जिला मुख्यालयों में सोमवार से लॉकडाउन लागू करने के साथ ही नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

लॉकडाउन 11 मई सुबह चार बजे तक लागू रहेगा।

इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों में शाम सात बजे से सुबह चार बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी लागू किया है।

सरकारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान राजधानी आइजोल और सभी जिला मुख्यालयों में तमाम धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, पार्क, जिम, सामुदायिक केन्द्र, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\