देश की खबरें | झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 27 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान दो और मरीजों की इस जानलेवा महामारी से मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,146 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक कुल 1,11,530 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके मुताबिक फिलहाल 1,598 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न

अस्पतालों में चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों में से एक रांची और एक लातेहार से था।

रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को कुल 14,985 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 192 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में 75, पूर्वी सिंहभूम में 45 और धनबाद में 15 लोग संक्रमित पाये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)