देश की खबरें | ठाणे में कोविड-19 के 1,903 नए मामले, 44 और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,903 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1.53 लाख के पार चले गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे, 18 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,903 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1.53 लाख के पार चले गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वहीं इस संक्रमण के कारण 44 और लोगों की मौत हो गई । इसके बाद मृतक संख्या 4,053 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े | खचीर्ली लाइफस्टाइल को पूरा करने के लिए युवक ने दादा के अकाउंट से निकाले 15 लाख, ऐसे फूटा भांडा.
अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 18,564 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि संक्रमण के कुल मामले 1,53,139 है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 85.23 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.65 फीसदी है।
पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस के अबतक 30,884 मामले आ चुके हैं और 597 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक ठाणे में सर्वाधिक 918 मरीजों की मौत, कल्याण में 750, नवी मुंबई में 681 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)