देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,877 नए मामले, पांच की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,877 नए मामले सामने आए और संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
मुबंई, 11 अगस्त महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,877 नए मामले सामने आए और संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गयी, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,162 पर पहुंच गया।
विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 683 नए मामले मिले और एक मरीज की सांस लेने में तकलीफ के कारण मृत्यु हो गयी।
बुलेटिन में कहा गया है कि वित्तीय राजधानी के अलावा, जालना, सोलापुर, पुणे शहर और ठाणे जिले में एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई।
राज्य की कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,971 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक कुल 79,06,291 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,790 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)