Jammu and Kashmir: पिछले साल जम्मू कश्मीर में 187 आतंकवादी मारे गए- सरकार
terrorist (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 8 फरवरी : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि 2022 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी रोधी 111 अभियान चलाए गए और कुल 187 आतंकवादी मारे गए.

उन्होंने बताया कि 2022 में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी 125 घटनाएं हुईं वहीं मुठभेड़ के 117 मामले हुए. राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Hyderabad: केमिकल फैक्ट्री में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत

उन्होंने बताया कि 2021 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी रोधी 95 अभियान चलाए गए और कुल 180 आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि 2021 में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी 129 घटनाएं हुईं वहीं मुठभेड़ के 100 मामले हुए.