देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 194 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 18 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। वहीं, अब तक राज्य में चार लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से हुई है।

जियो

पुडुचेरी, 14 जून केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 18 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। वहीं, अब तक राज्य में चार लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे में सामने आए 18 नये मामलों में 13 मरीजों को कदिरकम्म स्थित इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन मरीजों को केंद्र प्रशासित जेआईपीएमईआर और दो अन्य को कराइकल एवं माहे भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: बीजेपी के कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, राज्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी थे मौजूद.

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 99 मरीज उपचाराधीन हैं।

मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 90 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य देख पीओके के लोग रस्क करेंगे: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के नियमों को लागू करने में लोगों का सहयोग जरूरी है क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

मोहन कुमार ने कहा, ‘‘ पुडुचेरी में महामारी तेजी से फैल रहा है और स्थिति को लेकर निश्चिंत नहीं होना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\