लंदन, 13 जुलाई स्पिन आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के दोपहर के सत्र में दो झटकों से भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय तक वापसी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर दूसरी पारी में छह विकेट पर 175 रन कर दिया।
चाय काल तक कप्तान बेन स्टोक्स 27 रन और क्रिस वोक्स आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।
जो रूट (40 रन) और स्टोक्स ने खराब होती पिच पर 67 रन की साझेदारी करके भारत को निराश किया। लेकिन सुंदर ने रूट और खतरनाक जैमी स्मिथ (आठ रन) को आउट करके भारत को इस सत्र में दो सफलता दिलाई।
सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट झटका।
रविंद्र जडेजा और सुंदर को पिच से मदद मिली जिससे भारतीय स्पिनरों ने आखिरकार वापसी की। इस पिच पर 250 से ऊपर का कोई भी स्कोर प्रतिस्पर्धी लक्ष्य होगा।
मोहम्मद सिराज की गेंद पर पगबाधा करीबी डीआरएस से बचने के बाद रूट ने सुंदर को स्वीप करने का फैसला किया लेकिन गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी।
स्मिथ भी जल्द ही आउट हो गए और वह नीची गेंद को गलत लाइन पर खेलकर अपना ऑफ स्टंप गिरा बैठे। इस सत्र में दो विकेट के नुकसान पर कुल 77 रन बने।
सिराज ने खेल के पहले दो घंटों में टूटती पिच पर शानदार गेंदबाजी लंच तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 98 रन कर दिया।
तीसरे दिन के आखिरी ओवर में नाटकीय घटनाक्रम के बाद चौथे दिन की शुरुआत में मैदान पर रोमांच बरकरार रहा। इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया।
विपक्षी बल्लेबाजों के साथ तीखी बहस में माहिर सिराज बेन डकेट (12) को पवेलियन छोर से आउट करने के बाद जोश में आ गए। उन्होंने स्टंप्स को निशाना बनाने के लिए अपनी लाइन एवं लेंथ में थोड़ा बदलाव किया और उन्हें ओली पोप के रूप में एक और विकेट मिल गया।
गेंदबाजों को नर्सरी छोर से ज्यादा मदद मिल रही थी जिससे सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। सात ओवरों के अपने शुरुआती स्पैल में उन्होंने महज 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह ने सिराज के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और जैक क्रॉली को एक बार फिर परेशान किया। क्रॉली शनिवार को उनके एक ओवर में आउट होने से बच गए थे।
नर्सरी छोर पर गेंद एक अजीब सी लेंथ से उछल रही थी जिससे खचाखच भरे लॉर्ड्स में रोमांच और बढ़ गया।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की जगह नीतिश रेड्डी को गेंदबाजी पर लगाया और पहली पारी में दो विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने मैच में दूसरी बार क्रॉली को आउट किया।
रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली और क्रॉली ने ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गली में यशस्वी जायसवाल उनका कैच लपकने में सफल रहे।
हैरी ब्रुक (23 रन) ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आकाश दीप की गेंद पर दो रैंप शॉट लगाए और फिर मिड-ऑफ पर छक्का जड़ दिया।
आकाशदीप स्टंप पर गेंदबाजी करते रहे और इसका फायदा उन्हें तब मिला जब ब्रुक स्वीप करने से चूक गए और उनका मिडिल स्टंप बिखर गया। इससे इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया।
इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY