देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,708 नये मामले, पांच और मरीजों की मौत हुईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में पिछले पांच दिनों से हर दिन कोविड-19 के 2000 से कम मामले सामने आ रहे हैं और इससे मरने वालों की संख्या भी इकाई में है।
हैदराबाद, 13 अक्टूबर तेलंगाना में पिछले पांच दिनों से हर दिन कोविड-19 के 2000 से कम मामले सामने आ रहे हैं और इससे मरने वालों की संख्या भी इकाई में है।
मंगलवार को जारी सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 1,708 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2.14 लाख तक पहुंच गयी, जबकि पांच और मरीजों की मौत के कारण मृतकों की संख्या 1,233 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 277 मामले सामने आए हैं, उसके बाद रंगारेड्डी में 137 और मेडचल मल्काजगिरी जिले में 124 मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब तक 1.89 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 24,208 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में कहा गया कि 12 अक्टूबर को 46,835 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 36.24 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उसमें कहा गया कि प्रति दस लाख आबादी में 97,369 नमूनों की जांच की गई है।
राज्य में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है।
तेलंगाना में मरीजों ठीक होने की दर 88.15 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 86.8 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)