देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 1,093 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,093 मामले सामने आए और महामारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई।
श्रीनगर, एक अक्टूबर जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,093 मामले सामने आए और महामारी से 17 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 76,163 हो गई और मृतकों की संख्या 1,198 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े | Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के कुछ रूट पर बढ़ी भीड़, डीएमआरसी ने जनता से कहा, ‘पीक ऑवर से बचें’.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जम्मू जिले में संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए और श्रीनगर जिले में 164 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | Hathras Case: हाथरस जाएंगे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले, आरोपियों को फांसी देने की मांग.
अधिकारियों ने कहा, “संघ शासित प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 1,093 नए मामले सामने आए। जम्मू में 692 और कश्मीर घाटी में 401 मामले सामने आए।”
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में वर्तमान में 16,413 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 58,552 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जम्मू में 13 और घाटी में चार मरीजों की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)