देश की खबरें | भारत में अब तक कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके लगाए गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 10 मई देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई।

इस आयुवर्ग में अबतक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है।

मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है।

इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं।

कृष्ण

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\