देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के 1,694 नए मामले, 17 और लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कोविड-19 से मंगलवार को 17 और लोगों की मौत हो गई तथा दूसरे दिन लगातार संक्रमण के रिकॉर्ड 1,694 नए मामले सामने आए।
चंडीगढ़, एक सितंबर हरियाणा में कोविड-19 से मंगलवार को 17 और लोगों की मौत हो गई तथा दूसरे दिन लगातार संक्रमण के रिकॉर्ड 1,694 नए मामले सामने आए।
राज्य में सोमवार को संक्रमण के 1,450 मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।
यह भी पढ़े | Maharashtra: पुणे के वाघोली इलाके में गणपति विसर्जन के दौरान 18 साल के लड़के के पानी में डूबने से मौत.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से अब तक 706 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 66,426 मामले सामने आए हैं।
भाजपा के जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
विधायक ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें।’’
मिड्ढा के अतिरिक्त, सत्तारूढ़ भाजपा के आठ विधायक हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं।
राज्य सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार खट्टर को बुखार नहीं है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनकी भूख में सुधार हुआ है। वह सैर के साथ ही व्यायाम भी कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में 196, पानीपत में 161, करनाल में 141, फरीदाबाद में 132, सोनीपत में 130, हिसार और पंचकूला में 98-98, कुरुक्षेत्र में 84 और यमुनानगर में संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में इस समय 11,885 उपचाराधीन मामले हैं और 53,835 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।
हरियाणा में मंगलवार तक के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 81.05 प्रतिशत और मृत्यु दर लगभग 1.06 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)