देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 1,693 नये मामले, मृतक संख्या 4,347 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,693 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.65 लाख को पार कर गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,347 पहुंच गयी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,693 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.65 लाख को पार कर गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,347 पहुंच गयी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुयी है।

यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने टूरिस्ट के जारी की गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन.

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,544 नये मामले सामने आये थे और 17 मरीजों की मौत हो गयी थी ।

बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,520 है जो मंगलवार को 11,998 थी ।

यह भी पढ़े | NEET-JEE 2020 Exams 2020: मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा पत्र, नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की.

गौरतलब है कि 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन का सर्वाधिक मामला सामने आया था । इस दिन 3,947 नये मामले सामने आये थे ।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,330 थी ।

बयान में कहा गया है कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,347 पहुंच गयी जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,65,764 हो गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\