नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मांग कर रहे हैं. नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने उनसे इस परीक्षा को कोरोना महामारी के चलते स्थगित करने की मांगी की है. बता दे कि देश में जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है.
छात्रों के साथ जहां राजनीतिक पार्टियां इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है. वहीं एनटीए द्वारा बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद जेईई परीक्षा के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला तय कर दिया गया है. इस फॉर्मूले के तहत परीक्षा केंद्रों में आने वाले छात्रों को दो पालियों में कंप्यूटर आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही जेईई और नीट परीक्षाओं के दौरान एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 12 छात्र ही बैठ सकेंगे. यह भी पढ़े: MPSC Exams 2020 Postponed: महाराष्ट्र सरकार का NEET-JEE पर जारी बवाल के बीच बड़ा फैसला, MPSC परीक्षा को किया पोस्टपोन
मनीष सिसोदिया ने डॉ. रमेश पोखरियाल को लिखा पत्र:
Delhi Deputy CM and Education Minister Manish Sisodia has written to Union Minister of Education Dr Ramesh Pokhriyal Nishank requesting postponement of NEET-JEE 2020 exams, due to ongoing COVID19 pandemic.
— ANI (@ANI) August 26, 2020
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने इस परीक्षा के बार में कहा "जेईई परीक्षा कंप्यूटर पर होती है. यहां दो कंप्यूटर के बीच 1 मीटर की दूरी है, लेकिन इसके बाद भी हमने ऑड-ईवन की व्यवस्था की है और दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. सुबह की शिफ्ट में ऑड नंबर वाले छात्र और शाम की शिफ्ट में ईवन नंबर वाले छात्र कंप्यूटर पर बैठकर परीक्षा देंगे.
वहीं NEET और JEE की परीक्षाओं पर मचे बवाल को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लोक सेवा परीक्षा ( Public Service Exams) को स्थगित करने का फैसला लिया है. सीएमओ महाराष्ट्र के ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. (इनपुट आईएएनएस)