विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस के 157 नये मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 45,140 हो गई है।
सिंगापुर, सात जुलाई सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 45,140 हो गई है।
इनमें 137 वे विदेशी कामगार शामिल हैं जो छात्रावासों में रह रहे हैं।
यह भी पढ़े | अमेरिका: साउथ डकोटा की गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित, डोनाल्ड ट्रंप के साथ विमान में हुईं थी सवार.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विदेशों से संक्रमित होकर आए तीन लोगों को सिंगापुर पहुंचने के बाद घर में ही रहने का नोटिस दिया गया।
नये सामुदायिक मामलों में 12 सिंगापुर के नागरिक और आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं जिनके पास काम करने की मंजूरी है।
यह भी पढ़े | US To Ban Chinese Apps? भारत की तरह चाइनीज ऐप पर अमेरिका लगा सकता है लगाम, TikTok की परेशानी बढ़ी.
मंत्रालय ने कहा, “इन 20 मामलों की हमारी प्रारंभिक जांच में पता चला कि 12 व्यक्ति तो पूर्व संक्रमितों के करीबी संपर्क हैं और उन्हें पहले ही पृथक-वास में भेज दिया गया था। अन्य मामलों के लिए महामारी विज्ञान की जांच जारी हैं।
मंत्रालय ने उन स्थानों की सूची भी उपलब्ध कराई है जिनका कोविड-19 मरीजों ने दौरा किया है। जो लोग उन स्थानों पर गए हैं उन्हें दौरे वाले दिन से लेकर दो हफ्ते तक अपने स्वास्थ्य की करीब से निगरानी करनी है।
इसने कहा है कि करीबी संपर्कों की पहचान कर ली गई है और उन स्थानों से बचने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें संक्रमणमुक्त कर दिया गया है।
समुदाय में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और सोमवार को 23 नये मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को, 276 और मरीजों को अस्पतालों या सामुदायिक पृथक केंद्रों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 40,717 मरीज संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)