देश की खबरें | भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,51,708, नए मामलों में 89 प्रतिशत सात राज्यों से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,51,708 है और इस संख्या में वृद्धि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि की वजह से हैं।

नयी दिल्ली, 25 फरवरी  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,51,708 है और इस संख्या में वृद्धि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि की वजह से हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में महामारी के 16,738 नए मामले सामने आए हैं और इनमें से 89.57 प्रतिशत मामले सात राज्यों से हैं।

महाराष्ट्र में रोजाना सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल में 4,106 और पंजाब में 558 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्र ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारणों का पता लगाने और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के समन्वय के लिए केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू कश्मीर में बहुविभागीय टीम तैनात की हैं।

वायरस के प्रसार की कड़ी तोड़ने के लिए केंद्र ने केंद्रशासित प्रदेशों से भी त्वरित कदम उठाने को कहा है।

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को प्रभावित जिलों में जांच बढ़ाने की सलाह दी है तथा कहा है कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए/अस्पतालों में भर्ती किया जाए तथा उनके करीबी संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जाए।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उभरती स्थिति के बारे में जिलों के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा करने की सलाह भी दी गई है और यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि अब तक अर्जित लाभ व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।

देश में कुल संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है। 25 फरवरी तक कुल संक्रमण दर 5.17 प्रतिशत है।

आज सुबह सात बजे तक देश में 2,64,315 सत्रों में कोविड रोधी टीकाकरण करा चुके लोगों की कुल संख्या 1,26,71,163 हो गई है। इनमें 65,47,831 लाख स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 16,16,348 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और अग्रिम पंक्ति के 45,06,984 कर्मी (पहली खुराक) शामिल हैं।

टीकाकरण अभियान शुरू होने के 40वें दिन कल 5,03,947 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 2,87,032 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई, जबकि 2,16,915 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

टीके की कुल 1,26,71,163 खुराकों में से 1,10,54,815 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को पहली खुराक दी गई है, जबकि 16,16,348 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

अब तक हुए टीकाकरण में आठ राज्यों में 56 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\