उत्तराखंड में जनवरी से अबतक 1,493 जमात के सदस्य आए : पुलिस

उप महानिरीक्षक (विशेष कार्यबल-एसटीएफ-) रिद्धिम अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इसके अलावा, जमात के सदस्यों के संपर्क में आए 27,500 अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा चुका है।

देहरादून, नौ अप्रैल इस वर्ष जनवरी से अब तक उत्तराखंड में तबलीगी जमात के कुल 1,493 सदस्य लौटे हैं जिनमें से 1,481 को पृथक किया जा चुका है और बाकी के विवरण का सत्यापन किया जा रहा है।

उप महानिरीक्षक (विशेष कार्यबल-एसटीएफ-) रिद्धिम अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इसके अलावा, जमात के सदस्यों के संपर्क में आए 27,500 अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है तथा इन्हें पृथक किया जा रहा है।

रिद्धिम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राहत शिविरों में रह रहे लोगों समेत कुल 6.25 लाख लोगों को खाने के पैकेट और बना हुआ भोजन बांटा जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई पाबंदी नहीं है इसलिए वस्तुओं को जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने हालांकि लोगों से इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में अब तक कोराना संक्रमण के 35 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पांच मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\