देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 144 नए मामले, एक और मरीज की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
नयी दिल्ली, 17 मार्च दिल्ली में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
यह नए मामले मंगलवार को सामने आए थे। दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था।
आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18,63,345 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 26,144 लोगों की इससे मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 36,625 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी।
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी, वहीं संक्रमण दर 0.42 प्रतिशत थी।
गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 मामले सामने आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को सर्वाधिक संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)