नोएडा में आठ स्वास्थ्यकर्मियों समेत कोरोना वायरस के 14 नए मरीज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में काम करने वाली आया सहित आठ स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को 186 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट का नतीजा स्वास्थ्य विभाग को मिला। इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जमात

नोएडा, 27 अप्रैल जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में काम करने वाली एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। सोमवार को आई कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में आठ स्वास्थ्य कर्मियों सहित 14 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनको मिलाकर जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 129 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में काम करने वाली आया सहित आठ स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण मिला है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को 186 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट का नतीजा स्वास्थ्य विभाग को मिला। इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि मरीजों में आठ स्वास्थ्य कर्मी है जो बच्चों के पीजीआई, जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग की वार्ड आया, सेक्टर 39 स्थित पृथक-वास विभाग के है तथा एक सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर हैं।

उन्होंने बताया कि एक मरीज कुलेसरा गांव का रहने वाला है, एक ग्रेटर नोएडा के जोनचॉनना गांव, एक नोएडा के सेक्टर-63 के चोट पुर कालोनी का है, जबकि एक-एक मरीज कूड़ा गांव और एक निठारी गांव का रहने है।

जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में काम करने वाली महिला के कोविड-19 से पॉजिटिव मिलने से वहां काम करने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों तथा उपचार कराने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। उक्त अस्पताल में रोजाना औसतन 15 प्रसूति होती है। जिला अस्पताल को सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, तथा वहां पर सैनिटाइजेशन आदि का काम शुरू कर दिया गया है ।

नोएडा में यह पहली घटना है जब सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिले की कई सर्विलांस टीमें लगाकर यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित आया और अन्य स्वास्थ्य कर्मी किन-किन लोगों के संपर्क में आए। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को पृथक किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल की आया दिल्ली के न्यू अशोक नगर की रहने वाली एक महिला के संपर्क में आई थी, उसके बाद उसे कोविड-19 का संक्रमण हुआ।

उन्होंने बताया कि आज जहां -जहां से मरीज मिले हैं, उन जगहों को जिला प्रशासन ने सील करके सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है।

सीएमओ ने बताया की जनपद में 2161 लोगों ने हाल में विदेश यात्रा की है। अब तक 3,530 लोगों के नमूने जांच के लिये आए हैं। 129 मरीज जनपद में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 71 मरीजों को उपचार के दौरान ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 58 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 575 लोग विभिन्न जगहों पर पृथक-वास में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\