नेपाल में सामने आए कोविड-19 के 14 नए मरीज, इनमें 12 भारतीय

काठमांडू, 17 अप्रैल नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इन संक्रमितों में 12 भारतीय हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण के 14 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई। इससे पहले नेपाल में संक्रमितों की संख्या 16 थी।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पूर्वी नेपाल के उदयपुर और दक्षिणी नेपाल के चितवन जिले में कुल 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उदयपुर के मुख्य जिला अधिकारी दीपक पहाड़ी के मुताबिक, उदयपुर जिले में संक्रमित पाए गए सभी 12 लोग भारतीय हैं और इन्हें कुछ समय के लिए पृथकवास में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि ये सभी एक स्थानीय मस्जिद में रहे रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इन्हें एक विद्यालय में पृथक रखा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)