पोर्ट ब्लेयर, 12 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,764 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या 21 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के दौरान सामने आए।
अधिकारी ने कहा कि नए मरीजों के सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 994 हो गई है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज कर रहे 40 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 749 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इस बीच, अंतर-द्वीप पोत 'एम वी कोरल क्वीन' के चालक दल के 27 सदस्य संक्रमित पाए गए। नौवहन सेवा निदेशालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जहाज 30 जुलाई को पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान के लिए रवाना हुआ था और अगले दिन वापस लौट आया था। हालांकि, सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को पृथक-वास में हैं।
सूत्रों ने बताया कि तीन अगस्त को उनके नमूने एकत्र किए गए और बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट मिली।
भारतीय नाविक संघ की स्थानीय इकाई के सचिव संजय कुमार ने मांग की है कि नौवहन सेवा निदेशालय को क्षेत्र के सभी जहाजों के चालक दल के सदस्यों को चिकित्सा किट मुहैया करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले महीने चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुए 'एम वी नानकावेरी' में सवार चालक दल के 53 सदस्य और 10 यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
कुमार ने बताया कि ‘एम वी नानकावेरी’ के चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को उनके घरों में पृथक-वास में रहने को कहा गया है और कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुमार ने द्वीपसमूह के लोगों को कुछ समय तक जहाज के यात्रा करने से परहेज करने का आग्रह किया है।
शुभांशि शाहिद
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)