एलएनजेपी अस्पताल के 136 कोविड मरीजों में से 130 आए थे अन्य बीमारियों के कारण : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Photo Credit : PTI)

नयी दिल्ली, 11 जनवरी : दिल्ली स्थिति एलएनजेपी अस्पताल के 136 कोविड रोगियों में से 130 अन्य रोगों का उपचार कराने आए थे, लेकिन भर्ती होते समय वे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दी. लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) में हालात की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मात्र छह रोगी कोविड का उपचार कराने के लिए आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पिछले साल अप्रैल की भीषण मारक लहर की तुलना ‘‘बहुत मामूली’’ है.

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘पिछली लहर के दौरान बड़ी संख्या में कोविड रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. लेकिन यह संख्या इस बार बहुत कम है. विभिन्न अस्पतालों में अभी करीब 2000 कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि जो लोग केवल कोविड-19 से संक्रमण के कारण उपचार कराने आ रहे हैं, उनकी संख्या बहुत कम है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, किंतु अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अभी बहुत कम है. उनके अनुसार कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम है, किंतु सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह भी पढ़े: पंजाब – लगभग 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की भाजपा की तैयारी, 2 दिनों में सीटों को लेकर हो जाएगा फैसला

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में जनवरी महीने के पहले 10 दिनों में कुल 70 कोविड रोगीों की मौत हुई. दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को 17-17 कोविड रोगियों की मौत हुई. दिल्ली में इसके पहले पिछले पांच महीनों के दौरान केवल 54 कोविड रोगियों की मौत दर्ज की गई थी. इससे पहले दिन में स्वास्थ्य विभाग ने यह परामर्श जारी कर सभी अस्पतालों से कहा था कि गंभीर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित कोविड रोगियों पर विशेषज्ञ समुचित ध्यान दें. ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में भर्ती 1912 रोगियों में से 65 जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.