शिमला, 18 जुलाई हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 13 और मरीज मिलने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि कांगड़ा में छह लोग संक्रमित मिले हैं जबकि ऊना में तीन, शिमला में दो और कुल्लू व मंडी में एक-एक संक्रमित मिला है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कहा गया कि इस बीमारी से अब तक 1021 लोग ठीक हो चुके हैं और 15 दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
धीमान ने कहा कि प्रदेश में अभी कोविड-19 के 383 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | केरल के तिरुवनंतपुरम में सामुदायिक संक्रमण की हुई पुष्टी, 10 दिनों के लिए लगाया गया सख्त लॉकडाउन.
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान 10 और मरीज – कांगड़ा और ऊना में तीन-तीन, शिमला व मंडी में दो-दो – इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।
कांगड़ा के उपायुक्त राजेश प्रजापति ने कहा कि जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का एक कर्मी भी संक्रमित मिला है।
धीमान ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा इलाजरत मामले अभी सोलन में 171 हैं। इसके बाद ऊना में 37, कांगड़ा में 37, शिमला में 25, चंबा में 22, बिलासपुर, किन्नौर और सिरमौर में 18-18, मंडी और कुल्लू में 13-13 तथा हमीरपुर में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)