ताजा खबरें | राजस्थान में भाजपा के 13 उम्मीदवार आगे, नौ सीट पर कांग्रेस को बढ़त
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के 13 उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे हैं। वहीं कांग्रेस नौ सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
जयपुर, चार जून लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के 13 उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे हैं। वहीं कांग्रेस नौ सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
‘इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) तथा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) एक-एक सीट पर आगे हैं।
सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।
निर्वाचन आयोग के अनुसार साढ़े नौ बजे तक के रूझान में ओम बिरला कोटा सीट पर 2,096 मतों से, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट पर 1,277 मतो और भूपेंद्र यादव अलवर सीट पर 4490 मतों से आगे हैं।
भाजपा के अन्य उम्मीदवार जयपुर, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, पाली, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और झालावाड़-बारां में आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और बाड़मेर सीट पर आगे हैं।
'इंडिया' उम्मीदवार अमरा राम (माकपा) और हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) क्रमशः सीकर और नागौर सीट पर लागे। बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित बीएपी उम्मीदवार राजकुमार रोत 9,671 वोट से आगे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)