भोपाल, 18 नवंबर मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1209 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,86,655 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,115 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगोन, रतलाम, विदिशा, रायसेन, खंडवा, कटनी एवं छतरपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 719 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 501, उज्जैन में 98, सागर में 128, जबलपुर में 214 एवं ग्वालियर में 170 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
यह भी पढ़े | Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 2023 तक यमुना नदी के प्रदूषण को 90 प्रतिशत कम करेंगे.
अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिले में कोविड-19 के 238 नये मामले आये हैं, जबकि इंदौर में 194 ,ग्वालियर में 123 और जबलपुर में 44 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,86,655 संक्रमितों में से अब तक 1,74,202 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,338 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को 918 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)