लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में अवैध शराब की 1,2000 बोतलें जब्त

झज्जर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि आवश्यक खाद्य सामग्रियों के ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है।

जमात

चंडीगढ़, 18 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शनिवार को हरियाणा के झज्जर और कैथल जिलों में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब की 1,2000 बोतलें जब्त की।

झज्जर में पुलिस को जानकारी मिली थी कि आवश्यक खाद्य सामग्रियों के ट्रक में शराब की तस्करी की जा रही है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि झज्जर जिले में ट्रक की जांच के दौरान पुलिस को 952 पेटियों में 11, 424 बोतलें मिलीं। इन पेटियों को प्याज की 41 थैलियों के नीचे छिपाया गया था।

हरियाणा पुलिस ने कैथल जिले में एक अन्य ट्रक के चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर 100 पेटियों में रखी अवैध शराब की बोतलें जब्त कर ली।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (चालक) और राजबीर उर्फ पोला के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि जिले के धांड रोड पर जांच के दौरान जब कैथल की ओर से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने करीब 5 किलोमीटर तक उसका पीछा कर वाहन को रोका और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\