नयी दिल्ली, 15 जुलाई बारिश और बाढ़ जनित घटनाओं में देश में 12 लोगों की मौत हो गयी । मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद गुजरात और तटीय महाराष्ट्र के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है ।
असम में बाढ़ से सात लोगों की मौत हो गयी । उत्तराखंड में मकान ढहने से एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी । महाराष्ट्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।
आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक बाढ़ के कारण असम के 26 जिलों में 36 लाख लोग प्रभावित हुए हैं । मोरिगांव में तीन लोग, बारपेटा में दो लोग तथा सोनितपुर और गोलाघाट जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा है कि बाढ़ जनित घटनाओं में अब तक 92 लोगों की मौत हुई है। इसमें 66 लोगों की मौत बाढ़ में और 26 लोगों की मौत भूस्खलन में हुई ।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी को पाए जाने के बाद सभी विभाग 24 जुलाई तक बंद.
मुंबई और तटीय महाराष्ट्र में भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है । इससे पहले चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था । मंगलवार रात से ही शहर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है ।
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के एक वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ और रत्नागिरी जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को गुजरात में ‘‘भारी से अति भारी’’ बारिश का अनुमान जताया है और इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है ।
गोवा, तटीय और मध्य महाराष्ट्र के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में अब तक दिल्ली में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है यह सामान्y.com/agency-news/" name="एजेंसी न्यूज" class="cat_name_alink cat_name" title="एजेंसी न्यूज">एजेंसी न्यूज Bhasha| Jul 15, 2020 11:14 PM IST