Honduras Plane Crash: होंडुरास में विमान दुर्घटना में संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुआजो समेत 12 लोगों की मौत

‘लैन्सा एयरलाइंस’ का विमान सोमवार रात रोआटन द्वीप से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 17 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से पांच लोगों को बचा लिया गया है और वे सभी अस्पताल में भर्ती हैं.

‘लैन्सा एयरलाइंस’ का विमान सोमवार रात रोआटन द्वीप से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 17 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से पांच लोगों को बचा लिया गया है और वे सभी अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने बताया कि विमान पूरी ऊंचाई तक उड़ान नहीं भर पाया था और समुद्र में गिर गया . स्थानीय मछुआरों ने कुछ लोगों को बचाया. ‘होंडुरन सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी’ ने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : Israeli Air Strikes: इजरायली हवाई हमले जारी रहने से गाजा में पैदा हो सकती है व्यापक अस्थिरता; यूएई

मार्टिनेज सुआजो के पास अमेरिकी नागरिकता भी थी. उनके करीबी फ्रांसीसी नागरिक हेलेन ओडिले गुइवार्च जीवित बचे लोगों में से एक हैं. संगीतकार के नजदीकी रिश्तेदार एंजेल अपारिसियो फर्नांडीज मार्टिनेज ने कहा, ‘‘वह (सुआजो) परिवार के एक मजबूत स्तंभ थे. इस हादसे से परिवार तबाह हो गया है.’’

Share Now

\