देश की खबरें | कर्नाटक में एक दिन में 12.04 लाख टीके लगाए गए: मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में बुधवार को रिकॉर्ड 12.04 लाख टीके लगाए गए और पहले राज्यव्यापी 'लसिका मेला' (टीकाकरण मेला) के दौरान एक दिवसीय टीकाकरण में पूरे देश में शीर्ष स्थान हासिल किया।
बेंगलुरु, दो सितंबर कर्नाटक में बुधवार को रिकॉर्ड 12.04 लाख टीके लगाए गए और पहले राज्यव्यापी 'लसिका मेला' (टीकाकरण मेला) के दौरान एक दिवसीय टीकाकरण में पूरे देश में शीर्ष स्थान हासिल किया।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुधवार को निर्धारित लक्ष्य 10 लाख खुराक था।
सुधाकर ने कहा, "हालांकि, नागरिकों की स्वैच्छिक भागीदारी और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के प्रभावी काम के लिए धन्यवाद, जिससे हम 12,04,402 खुराक दे सके।"
मंत्री ने कहा कि एक दिन में दी गईं रिकॉर्ड खुराक में से 1,85,488 खुराक बेंगलुरु नगरपालिका क्षेत्र में दी गईं, इसके बाद बेलगावी में 99,973 खुराक दी गईं।
तपेदिक के खिलाफ लड़ाई में प्रगति की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सुधाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।
मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मांडविया ने भी टीकाकरण अभियान और टीकाकरण उत्सव में कर्नाटक की उपलब्धि की सराहना की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)