राजस्थान: जोधपुर जिले में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्यों की हुई मौत, मामला दर्ज

राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि परिवार का एक सदस्य जीवित पाया गया है. परिवार के सभी सदस्य भील समुदाय के पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी थे और गांव में खेत में रह रहे थे.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जोधपुर, 9 अगस्त: राजस्थान के जोधपुर जिले में पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी (Hindu Refugees) परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि परिवार का एक सदस्य जीवित पाया गया है. ये लोग देचु इलाके के लोदता गांव में एक झोंपड़ी में रहते थे. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बरहाट ने कहा, "लेकिन उसने घटना की कोई जानकारी न होने का दावा किया. ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना रात की है."

बरहाट ने कहा, "हमें मौत की वजह अभी पता नहीं चली है लेकिन ऐसा लग रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने रात में कोई रसायन खाकर आत्महत्या की है." उन्होंने बताया कि झोंपड़ी के आसपास किसी रसायन की बदबू आ रही थी जिससे लगता है कि उन्होंने कुछ खाया है. परिवार के सभी सदस्य भील समुदाय के पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी थे और गांव में खेत में रह रहे थे जिसे उन्होंने खेतीबाड़ी के लिए बटाई पर लिया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नए पॉजिटिव मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 49,418

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "किसी के भी शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं हैं और न ही किसी तरह की साजिश के सबूत हैं लेकिन हमने फॉरेंसिक टीम और श्वान दल बुलाया है." प्रारंभिक सूचना से पता चला है कि किसी मुद्दे को लेकर परिवार में विवाद था. उन्होंने कहा, "जीवित बचे व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही हम इस घटना के बारे में कुछ कहने की स्थिति में होंगे."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\