देश की खबरें | देहरादून में 10 वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश सरकार देश की 'प्रथम योग नीति' लागू करने की दिशा में कार्य कर रही है जो आयुर्वेद और योग को व्यापक स्तर पर साथ लाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
देहरादून, 12 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश सरकार देश की 'प्रथम योग नीति' लागू करने की दिशा में कार्य कर रही है जो आयुर्वेद और योग को व्यापक स्तर पर साथ लाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्रांति लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यहां शुरू हुई 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो -2024 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को आयुर्वेद और औषधीय संपदा की ‘प्रज्ञाभूमि’ बताया और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य में आयुष आधारित 300 'आयुष्मान आरोग्य केंद्रों' का संचालन हो रहा है जबकि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 70 से अधिक विशेषज्ञों द्वारा आयुष परामर्श दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक जिले में 50 बिस्तरों वाले आयुष चिकित्सालयों की स्थापना की जा रही है जबकि हर जिले के एक गांव को मॉडल आयुष गांव के रूप में स्थापित कर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आयुष निर्माण, वेलनेस, शिक्षा, शोध और औषधीय पौधों के उत्पादन को गति प्रदान करने के लिए 'आयुष नीति' लागू कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य सरकार आने वाले वर्षों में आयुष ‘टेली-कंसल्टेशन’ प्रारम्भ करने के अलावा 50 नए योग और वेलनेस केंद्र स्थापित करेगी।
धामी ने देहरादून में इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 6000 से अधिक विशेषज्ञों की मौजूदगी और एक्सपो में लगाए गए 250 से अधिक स्टॉल आयुर्वेद की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता का प्रमाण दे रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन आयुर्वेद के क्षेत्र में परस्पर ज्ञान साझा करने व विभिन्न शोध कार्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सहयोग और व्यापार के नए अवसरों को पैदा करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय से अनुरोध किया है जो आयुर्वेद शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञों से जड़ी-बूटियों के हिंदी नामों के साथ ही अंग्रेजी नामों को भी प्रचारित करने का अनुरोध किया जिससे स्थानीय जड़ी बूटियों की वैश्विक बाजार तक पहुंच आसान हो सके।
इस संबंध में उन्होंने पहाड़ में पाए जाने वाले 'किलमोड़े' का उदाहरण दिया जिससे दवाएं बनती हैं।
धामी ने कहा कि इसके अंग्रेजी नाम 'बेरीबेरीज' को पूरा विश्व जानता है लेकिन अधिकतर स्थानीय लोग इसे नहीं जानते ।
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस साल के दौरान आयुष के क्षेत्र में हुई अनेक पहल से आयुष उत्पाद निर्माण में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है और अब आयुष और हर्बल उत्पाद विश्व के 150 से अधिक देशों में निर्यात हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भी अब कृत्रिम मेधा (एआई) व ‘मशीन लर्निंग’ उपकरणों की तकनीक को अपना कर आगे बढ़ रहा है।
जाधव ने कहा कि आयुर्वेद की सभी दवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार जिला, तहसील और गांव स्तर पर आयुष औषधि केंद्रों की स्थापना का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसा पहला केंद्र दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू हो चुका है।
जाधव ने कहा कि देशभर में ऐसे केंद्र खुलने से आयुष चिकित्सक मरीजों के लिए आसानी से आयुर्वेदिक दवा लिख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि विश्व आयुर्वेद कांग्रेस नवीन विचारों, प्राचीन संस्कृति और नवाचारों का संगम साबित होगी।
प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रधानमंत्री की ओर से सम्मेलन की सफलता के लिए भेजे गए शुभकामना संदेश को पढ़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)