COVID-19 Update: देश में कोविड-19 के 1,033 नये मामले, 43 लोगो की मृत्यु हुई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,033 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,31,958 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,639 रह गई है।

नयी दिल्ली, 7 अप्रैल : भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 1,033 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,31,958 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,639 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 43 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,530 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,639 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 232 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. यह भी पढ़ें : COVID-19 Variant XE in India: कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन का ‘एक्सई’ वैरिएंट? इसके संक्रमण के प्रमुख लक्षण कौन-कौन से हैं?

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

Share Now

\