देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 223 नए मरीजों में से 101 बीएसएफ के कर्मी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा में 223 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 2,892 हो गए हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 20 जुलाई त्रिपुरा में 223 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 2,892 हो गए हैं।

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि नए मरीजों में से 101 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मी हैं।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निकाली जमकर भड़ास, निकम्मा-नाकारा तक कह डाला.

राज्य में बीमारी से 1,759 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं, जबकि 1,114 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

राज्य में संक्रमण के कारण अबतक पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 14 रोगी दूसरे राज्य चले गए हैं।

यह भी पढ़े | CM के रूप में शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का किया दौरा, वहां जानें के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं: सांसद संजय राउत: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देब ने रविवार रात बताया कि नए मामलों में छह वे लोग हैं जो उड़ान के जरिए राज्य लौटे हैं।

उन्होंने बताया कि 30 लोग पहले से ही कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि 179 एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सिर्फ आठ नए मरीजों में लक्षण थे।

उन्होंने बताया, "हम सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम संख्या में जांच कर रहे हैं। हमारे पास महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त मेडिकल बुनियादी ढांचा है। सबसे अनुरोध है कि सहयोग करें और दहशत नहीं फैलाएं। "

बीएसएफ ने कहा कि सभी नए संक्रमित कर्मियों का उपचार सलबगान में बल के राज्य मुख्यालय में स्थापित किए गए कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, "बीएसएफ के कर्मी छुट्टी पर घर जाते हैं और वापस आते हैं। साथ में कई कर्मियों का बाहर तबादला भी होता है। इसलिए संक्रमण का खतरा रहता है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\