Odisha: ओडिशा की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे, मुख्यमंत्री माझी पुरी में सौपेंगे रिपोर्ट कार्ड

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के बृहस्पतिवार को सत्ता में 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज पुरी में आयोजित एक समारोह में अपनी सरकार द्वारा अब तक किए गए कामकाज का ब्यौरा देंगे.

Mohan Charan Majhi - FB

भुवनेश्वर, 19 सितंबर : ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के बृहस्पतिवार को सत्ता में 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज पुरी में आयोजित एक समारोह में अपनी सरकार द्वारा अब तक किए गए कामकाज का ब्यौरा देंगे. भाजपा की ओडिशा ईकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि इस अवसर पर पुरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य ''राज्य सरकार को लोगों के लिए सुलभ बनाना'' है. भाजपा ने इस साल ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) को हराया था. जिसके बाद क्योंझर जिले के आदिवासी नेता चुके माझी ने 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

पुरी में होने वाले कार्यक्रम में माझी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद और भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे. माझी इस समारोह में अपनी सरकार द्वारा पिछले 100 दिन में किए गए कामकाज का ब्यौरा देंगे और चुनाव-प्रचार अभियान के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. माझी सरकार के पहले 100 दिन के मुख्य फैसलों में महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का कार्यान्वयन शामिल है. इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं को पांच वर्ष में 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को शुरू की गई इस योजना की पहली किश्त के तौर पर लगभग 25 लाख महिलाओं को 5,000 रुपये दिए जा चुके हैं. यह भी पढ़ें : आर जी कर अस्पताल मामला: माकपा की युवा नेता मीनाक्षी सीबीआई के समक्ष पेश हुईं

ओडिशा सरकार द्वारा पूरे किए गए अन्य वादों में पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलना तथा भगवान के रत्न भंडार (मंदिर के खजाने) को भी खोलना शामिल है. सूत्रों ने बताया कि माझी विभिन्न चिटफंड कंपनियों में लोगों द्वारा जमा कराए गए रुपयों को वापस लौटाने के राज्य सरकार के प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे. सामल ने कहा, "घोटाले के पीड़ितों को पैसा लौटाने का काम शुरू कर दिया गया है और कानूनी पहलुओं का आकलन करने के लिए एक समिति गठित की गई है. लोगों को जल्द ही उनका पैसा वापस मिल जाएगा.'' भाजपा सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर 20 सितंबर से 22 सितंबर तक सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला लिया है.

Share Now

\