देश की खबरें | कोटा से अपहृत 10 साल का लड़का पुलिस को मध्य प्रदेश में मिला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा, एक अगस्त राजस्थान के बारां जिले के एक गांव से इस सप्ताह के शुरु में अपहृत 10 वर्षीय लड़का पुलिस को मध्य प्रदेश के गुना जिले में मिला। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि लड़के की पहचान रामेश्वर लोढ़ा के रूप में हुई है जिसे सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को बारां जिले में उसके घर से अगवा कर लिया गया था।

यह भी पढ़े | पंजाब: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 944 नए मामले सामने आए, 19 की मौत : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बारां के एसपी रवि सभरवाल ने बताया कि आरोपी ने अगले दिन लोढ़ा के परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

लड़के के परिवार ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद लड़के को बचाने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया।

यह भी पढ़े | दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़का और आरोपी मध्य प्रदेश के गुना जिले में थे।

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शिवराज मीणा (50) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे।

पुलिस ने बताया कि मीणा के खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)