देश की खबरें | धारावी में कोविड-19 के 10 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2,199 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 2,199 मामले हो गए हैं।

मुंबई, 24 जून मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 2,199 मामले हो गए हैं।

बृहन्न्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 81 ही है।

यह भी पढ़े | शरद पवार को बीजेपी विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पदलकर ने महाराष्ट्र के लिए बताया कोरोना वायरस : 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि इन 2,199 मरीजों में से 1,100 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब यहां कुल 1,018 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस इलाके की आबादी 6.5 लाख है।

यह भी पढ़े | कोरोना का प्रकोप: दिल्ली में 10 दिनों में बनेगा 1 हजार बेड वाला कोविड-19 हॉस्पिटल, बैंक्वेट हॉल बनेंगे कोरोना केयर सेंटर.

मंगलवार को यहां संक्रमण के केवल पांच मामले सामने आए थे जो पांच अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं।

इसे कोरोना वायरस को मात देना करार देते हुए शिवसेना ने बुधवार को अपनी पार्टी की अगुवाई वाली राज्य सरकार की सराहना की तथा भाजपा की ओर परोक्ष संकेत करते हुए कहा कि इससे आलोचकों को माकूल जवाब मिल गया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा, ‘‘धारावी में महामारी को फैलने से रोकना उत्सव की तरह है। जो लोग कोविड-19 संकट से निपटने में एमवीए सरकार की आलोचना कर रहे थे उन्हें जश्न के लिए आमंत्रित करना चाहिए।’’

शिवसेना ने लॉकडाउन संबंधी नियमों और विभिन्न अन्य कदमों का पालन करने के लिए धारावी के लोगों का भी आभार जताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\