विदेश की खबरें | स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन के भुगतान के लिए यूक्रेन को 1.7 अरब डॉलर की सहायता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूक्रेन को उसके संकटग्रस्त स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन का भुगतान करने और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए अमेरिकी सरकार तथा विश्व बैंक से 1.7 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है।

वाशिंगटन, 12 जुलाई यूक्रेन को उसके संकटग्रस्त स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन का भुगतान करने और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए अमेरिकी सरकार तथा विश्व बैंक से 1.7 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी ‘यूएसएड’ ने एक बयान में कहा, ‘‘यूएसएड, कोष विभाग और विश्व बैंक से मंगलवार को मिल रहा धन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भीषण हमले से पैदा हुए गंभीर बजट घाटे को दूर करने के लिए है।’’

बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी यूक्रेन से जा चुके हैं और कुछ अस्पताल बंद हो गये हैं, वहीं अन्य अस्पताल बम विस्फोटों में तबाह हो गये। यूक्रेन में बचे स्वास्थ्य कर्मी विषम परिस्थितियों में अपना काम कर रहे हैं।

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर लियाश्को ने कहा कि जंग के बढ़ते दबाव की वजह से हर महीने स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन देना मुश्किल होता जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘1.7 अरब डॉलर की सहायता न केवल एक और वित्तीय समर्थन है, बल्कि निवेश है जो हमें जीत की ओर एक कदम आगे बढ़ाता है।’’

यूएसएड अब तक यूक्रेन सरकार को 4 अरब डॉलर की सहायता दे चुका है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\