जयपुर/नई दिल्ली, 29 मई राजस्थान सरकार के एक कर्मचारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में जैसलमेर से हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक के रूप में काम करता था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर के जिला रोजगार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) के पद पर कार्यरत शकूर खान के मोबाइल में पाकिस्तान के कुछ फोन नंबर ‘सेव’ मिले हैं।
खुफिया इकाई के सूत्रों ने बताया कि शकूर खान 2011 में अपने रिश्तेदारों से मिलने और धार्मिक स्थल पर जाने के लिए सात बार पाकिस्तान जा चुका है।
आरोप है कि खान जैसलमेर से सुरक्षा संबंधी जानकारियां साझा करता था।
जयपुर में केंद्रीय खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचनाओं के आधार पर खुफिया विभाग की टीम ने खान को बुधवार रात हिरासत में लिया।
उन्होंने बताया, “शकूर खान के बारे में सूचना मिली थी कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी में संलिप्त हो सकता है। सूचना के आधार पर उस पर निगरानी रखी जा रही थी और उसे कल (बुधवार) रात हिरासत में लिया गया।”
हालांकि पुलिस ने खान के राजनीतिक संबंधों के बारे में कुछ भी कहने से परहेज किया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शाले मोहम्मद के सहायक (पीए) के रूप में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि खान से जैसलमेर में पूछताछ की गई, जिसके बाद टीम उसे लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, “शुरुआती पूछताछ में खान ने बताया कि वह एक धार्मिक स्थल पर जाने और रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY