देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 490 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण एक ही दिन में सबसे अधिक 16 मौत के मामले सामने आए जबकि संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, 16 जुलाई जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कारण एक ही दिन में सबसे अधिक 16 मौत के मामले सामने आए जबकि संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा, '' जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमित 16 लोगों की मौत हो गई।''

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.

उन्होंने बताया कि मौत के सभी मामले कश्मीर घाटी में सामने आए।

इन मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक कुल 222 मरीजों की जान जा चुकी है, जिनमें से 204 मामले घाटी से जबकि 18 जम्मू क्षेत्र से हैं।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: कोरोना से मुक्ति और विश्व शांति के लिए सीएम जयराम सिंह ठाकुर ने मंत्र जाप और हवन किया : 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 12,156 तक पहुंच गई।

संक्रमण के 490 नए मामलों में से जम्मू में 62 जबकि कश्मीर घाटी में 428 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में फिलहाल 5,488 मरीज उपचाराधीन हैं और 6,446 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\