देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 77 हुई; संक्रमण के 618 नये मामले आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में बुधवार को कोविड​​-19 से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे इसके कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,898 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर, 15 जुलाई ओडिशा में बुधवार को कोविड​​-19 से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे इसके कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,898 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ओडिशा के गंजाम जिले में 65 और 86 वर्ष के दो बुजुर्गों की मौत हो गई, वहीं भुवनेश्वर में 72 साल के एक बुजुर्ग की भी इस संक्रमण के कारण जान चली गई।

यह भी पढ़े | India-EU Summit: पीएम मोदी ने कहा- मैं आशा करता हूं कि इस वर्चुअल समिट के माध्यम से हमारे सम्बन्धों को गति मिलेगी: 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने एक बयान में बताया, ‘‘इलाज के दौरान तीन कोविड मरीजों की मौत हो गई।’’

कोरोना वायरस का एक प्रमुख केन्द्र बने गंजम में अब तक इस वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं खुर्दा में 13, कटक में आठ, पुरी में तीन, अंगुल, बरगढ़, भद्रक, गजपति, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, रायगढ़ा और सुंदरगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | नेपाल के PM केपी ओली को मुस्लिम नेताओं ने लगाई फटकार, भगवान राम पर दिया था बेतुका बयान.

गंजम ने संक्रमण के सबसे अधिक 286 नए मामले सामने आए। उसके बाद खुर्दा में 107, बालासोर में 61, जगतसिंहपुर में 26, मयूरभंज में 21 और कटक में 16 मामले सामने आए हैं।

वहीं नयागढ़ और सुंदरगढ़ में 15-15, अंगुल में 14 और मलकानगिरि में 13 मामले पाए गए है। 11 अन्य जिलों में संक्रमण के 10 से कम मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित गंजम में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में 130 डॉक्टरों और 52 प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया है।

अधिकारियों के अनुसार, एमबीबीएस डॉक्टरों और आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारियों को गंजम में स्वास्थ्य सुविधाओं में तैनात किया गया है।

ओडिशा में संक्रमण के 618 नए मामले सामने आने के बाद मामले बढ़कर 14,898 हो गए जिनमें से फिलहाल 4,983 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 9,864 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\