अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट क साथ 76.86 पर खुला और कारोबार के दौरान 76.88 तक पहुंच गया। बाद में इसमें तेजी आयी और शेयर बाजार में मजबूती के साथ यह नुकसान से बाहर आ गया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 76.68 पर बंद हुआ।
मुंबई, 22 अप्रैल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को मजबूत हुआ और रिकार्ड न्यूनतम स्तर से ऊपर आया। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के साथ कारोबार के अंत में यह 15 पैसे मजबूत होकर 76.68 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट क साथ 76.86 पर खुला और कारोबार के दौरान 76.88 तक पहुंच गया। बाद में इसमें तेजी आयी और शेयर बाजार में मजबूती के साथ यह नुकसान से बाहर आ गया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 76.68 पर बंद हुआ।
रुपया मंगलवार को 76.83 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और यूरो तथा पौंड की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा।
इस बीच, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 742.84 अंक यानी 2.42 प्रतिशत बढ़कर 31,379.55 अंक पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)