नए COVID-19 वैक्सीन की प्री-क्वालिफिकेशन को लेकर रूस के संपर्क में WHO: प्रवक्ता

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया के पहले संभावित कोविड-19 वैक्सीन की प्री-क्वालिफिकेशन को लेकर रूस के साथ संपर्क में है. गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा था कि उनके देश ने नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया का पहला वैक्सीन तैयार कर लिया है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo Credit-Twitter)

जिनेवा, 12 अगस्त: डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) दुनिया के पहले संभावित कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन की प्री-क्वालिफिकेशन को लेकर रूस के साथ संपर्क में है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता तारिक जसारेविक ने मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हम रूसी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं और डब्ल्यूएचओ द्वारा वैक्सीन के संभावित प्री-क्वालिफिकेशन के बारे में चर्चा चल रही है."

जसारेविक ने कहा, "किसी भी वैक्सीन की प्री-क्वालिफिकेशन में क्लिनिकल परीक्षणों के दौरान सुरक्षा और उसके प्रभाव के लिए आवश्यक सभी डेटा की कठोर समीक्षा और मूल्यांकन शामिल है." उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि डब्ल्यूएचओ का यह स्तर और प्रक्रिया किसी भी वैक्सीन उम्मीदवार के लिए समान होगी.

यह भी पढ़ें: Pondicherry University Student Found Home Remedy Cure for COVID-19: पुडुचेरी यूनिवर्सिटी के छात्र ने ढूंढा कोविड-19 का घरेलु उपचार? WHO से मंजूरी मिलने का दावा, PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई

उन्होंने आगे कहा, "प्रत्येक देश में राष्ट्रीय नियामक संस्थाएं हैं जो अपने क्षेत्र में टीकों या दवाओं के उपयोग को मंजूरी देती हैं. निर्माता डब्ल्यूएचओ की प्री-क्वालिफिकेशन के लिए कहते हैं, क्योंकि यह गुणवत्ता पर एक तरह से मुहर है." गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने मंगलवार को कहा था कि उनके देश ने नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया का पहला वैक्सीन तैयार कर लिया है.

Share Now

Tags

Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel National regulatory bodies Russian President Vladimir Putin Social Distancing Vladimir Putin WHO World Health Organization ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर डब्ल्यूएचओ नोवेल कोरोना वायरस प्री-क्वालिफिकेशन भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 राष्ट्रीय नियामक संस्थाएं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन विश्व स्वास्थ्य संगठन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\