अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी परिणामों के बीच एक और सवाल लोगों के दिमाग में कौंधता है - अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है? वर्तमान चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर हो रही है. चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित होने के बाद यह साफ़ हो जाएगा कि कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति?
हालांकि, इस बीच यह सवाल भी चर्चा का विषय है कि जो व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति बनेगा, उसकी सैलरी और भत्ते कितने होंगे? क्या वो सचमुच इतनी बड़ी सैलरी लेता है जितना की उसकी प्रतिष्ठा के हिसाब से होना चाहिए?
अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है?
अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी औसतन 4 लाख डॉलर (करीब 3.36 करोड़ रुपये) सालाना होती है. यह राशि बहुत बड़ी लग सकती है, लेकिन यह अमेरिकी राष्ट्रपति की कुल कमाई का केवल एक हिस्सा है.
इसके मुकाबले, अमेरिका के शीर्ष अमीरों की वार्षिक आय औसतन 7 लाख 88 हजार डॉलर (करीब 6.28 करोड़ रुपये) होती है, जो राष्ट्रपति की सैलरी से कहीं ज्यादा है. इस हिसाब से, अमेरिकी राष्ट्रपति देश के शीर्ष 1% अमीरों में नहीं आते.
राष्ट्रपति के अतिरिक्त भत्ते और सुविधाएँ
अमेरिकी राष्ट्रपति को वेतन के अलावा कई अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं. उदाहरण के लिए:
- व्हाइट हाउस: राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय वॉशिंगटन डीसी में स्थित व्हाइट हाउस है. यहां रहने के लिए राष्ट्रपति को कोई खर्च नहीं करना पड़ता.
- आधिकारिक खर्च: राष्ट्रपति को प्रत्येक वर्ष 50,000 डॉलर (42 लाख रुपये) खर्च के लिए दिए जाते हैं.
- मनोरंजन और स्टाफ: राष्ट्रपति को मनोरंजन और स्टाफ़ के लिए सालाना 19,000 डॉलर (करीब 60 लाख रुपये) भी मिलते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है, उन्हें और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: प्रभात पांडे
एडिट: देवाशीष pic.twitter.com/mFlRFYvOQJ
— BBC News Hindi (@BBCHindi) November 6, 2024
यात्रा सुविधाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यात्रा सुविधाएँ भी अत्याधुनिक और विशेष होती हैं:
- लिमोजिन कार: राष्ट्रपति को विशेष सुरक्षा वाली लिमोजिन कारें मिलती हैं, जिनमें समय-समय पर जरूरी संशोधन किए जाते हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
- मरीन हेलीकॉप्टर: राष्ट्रपति को मरीन हेलीकॉप्टर द्वारा यात्रा की सुविधा मिलती है.
- एयर फोर्स वन: राष्ट्रपति के पास एक खास हवाई जहाज है जिसे एयर फोर्स वन कहते हैं. यह विमान राष्ट्रपति के दैनिक कार्यों के लिए पूरी तरह से सुविधायुक्त है और इसमें लगभग 4,000 वर्ग फुट का क्षेत्रफल होता है.
इन सबका मतलब क्या है?
यह सभी भत्ते और सुविधाएँ यह दर्शाती हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति न केवल अपनी सैलरी पर निर्भर होता है, बल्कि उसे बहुत सी विशेष सुविधाएँ भी मिलती हैं, जो उसकी सुरक्षा और कार्यकुशलता को सुनिश्चित करती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी और भत्ते भले ही एक आम व्यक्ति की तुलना में बहुत अधिक हों, लेकिन यह इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों और कार्यों को देखते हुए पूरी तरह से उचित समझे जाते हैं.
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के परिणामों से जुड़ी हर अपडेट पर हम नजर बनाए रखेंगे. चाहे वह कमला हैरिस हों या डोनाल्ड ट्रंप, यह देखना रोमांचक होगा कि कौन इन भत्तों और सैलरी के साथ अमेरिका की कमान संभालेगा.